विनय से करें वंदना
करें वास हृदय में आज
निवेदन है प्रभु से आज
आशीर्वाद दें अनंत सृष्टि को आज
प्राप्त कर सके प्राणी निर्वाण आज
सीखा है मैंने महाकाल से आज
कैसे करूं विश्व का कल्याण
वृक्षों को जीवन में आदर्श बनाऊं
अपनी माता से आदर्श विचार पाऊं
करें विश्व का कल्याण कैसे आज
करें मंथन विज्ञान की मथनी से आज
दृढ़ प्रतिज्ञ हो हमारी आज
करें विश्व में शांति सद्भावना की स्थापना आज
धन्यवाद करूं वंदना का आज
सिखाया जिसने प्रभु की वंदना आज
स्वरचित :- विनय पटेल
Gunjan Kamal
05-Dec-2023 11:36 PM
👏👌
Reply